Indian News : कोण्डागांव। जिले में लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या के रोकथाम एवं घटते लिंगानुपात को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के तहत् गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में कलेक्टर ने पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण करते हुए उनका सूक्ष्म निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया तथा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रचार-प्रसार हेतु फ्लैक्स बोर्ड लगाने, रिकार्डस की नियमित जांच करने तथा अंतर्राज्यीय सीमा के निकट अवैध रूप से कोई जांच केन्द्र संचालित न हो इसके लिए नियमित रूप से ध्यान देकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए ।
Read More >>>> जिस घर में मोदी की तस्वीर टीवी पर आई, वह गरीबी में चला जाता है : मल्लिकार्जुन खड़गे
जिले में हो रहे एमटीपी की निगरानी करने के साथ-साथ एमटीपी किट पंजीकृत डॉक्टर के प्रिस्किप्शन से ही मेडिकल स्टोर्स से प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करने को कहा गया। इस बैठक में नोडल अधिकारी डॉ0 दिव्या तिवारी, उप संचालक अभियोजन जिला सत्र न्यायालय कोण्डागांव प्रदीप कुमार झा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 राजेश बघेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 रीता गेडाम, ऑल मुस्लिम फाउंडेशन के शकील सिद्दकी, शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण संस्थान की ईना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
Read More >>>> PM मोदी ने 12,800 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का दिया तोहफा…..
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153