Indian News : कलेक्टर पीएस ध्रुव गत शनिवार को विकासखण्ड खड़गंवा के मझौली गौठान स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौठान गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गोबर खरीदी, खाद निर्माण व बाडी़ विकास कार्य को बढा़ने तथा अन्य गतिविधियां शुरू करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ध्रुव ने इस दौरान मौजूद समूह की दीदियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं से अवगत हुए और तत्काल निराकरण की कार्यवाही की गई। कलेक्टर ध्रुव ने ग्रामीणों को पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी, मेझरी आदि की कृषि फायदेमंद है। इस दौरान उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत को गौठान में खाद उत्पादन को बढ़ावा देने महिला स्वसहायता समूह को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ध्रुव ने ग्राम पंचायत सैंदा के पण्डोपारा में भ्रमण के दौरान पीएचई विभाग को पानी की समस्या से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए हैंडपम्प मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम सैंदा में लो वोल्टेज की समस्या का जल्द निराकरण करने तथा ग्राम पंचायत मंझौली में ग्रामीणों की मांग पर ट्रान्सफार्मर लगवाने की प्रक्रिया शुरू करने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

You cannot copy content of this page