Indian News : कलेक्टर अवि प्रसाद ने बिलहरी स्थित कृष्णा वेयर हाउस और धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान किसानों से कहा कि जिस दिन स्लॉट की बुकिंग करें, उसी दिन धान को खरीदी केंद्र में लाए। इससे केंद्र में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी।

कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र में तुलाई के दौरान किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की जानकारी भी किसानों से ली। जिस पर किसानों ने बताया कि उनसे किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने केन्द्र में लाई गई धान की गुणवत्ता को भी देखा। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस की उपलब्धता होने से किसानों को अपनी धान सुरक्षित रखने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

कलेक्टर ने बिहलरी स्थित लक्ष्मण सागर तालाब में एमपी टूरिज्म विभाग की ओर से कराए जा रहे सौदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब के घाट और सीढ़ियों में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य की जानकारी भी अधिकारियों से ली।




कलेक्टर ने कहा कि तालाब की सफाई कराए बिना सौंदर्यीकरण कार्य कराए से नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। तालाब की सफाई कराने के साथ ही सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं।

ग्रामवासियों ने तालाब के बीचों बीच मंदिर होने और जल कुंभी के कारण इसके ढक जाने की जानकारी कलेक्टर को दी। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि तालाब मे फैली जल कुंभी की सफाई के लिए मशीनों की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कराई जाएगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page