Indian News : मोहला | कलेक्टर एस जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दुर्ग संभाग के ग्राम सांकरा में 21 मई को आयोजित होने वाले भरोसे का सम्मेलन के लिए सभी विभागों की तैयारी की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभागों को शासन की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने के निर्देश दिए ।

उन्होंने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सी-मार्ट, सुराजी गांव योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, बेरोजगारी भत्ता सहित कृषि विभाग को मिलेट मिशन तथा धान के बदले दलहन, तिलहन तथा लघु धान्य फसल के कृषि रकबा में वृद्धि से संबंधित का स्टॉल लगाने के लिए कहा।

साथ ही उन्होंने बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल हॉफ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, ऋण माफी, मनरेगा सहित शासन की विभिन्न फ्लैगशिप योजना तथा उपलब्धियों की जानकारी स्टॉल में डिस्पले करेंगे । भरोसे का सम्मेलन में जिले के हितग्राही भी शामिल होंगे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page