Indian News : धमतरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तीसरे चरण में धमतरी जिले के धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भटगांव में प्रस्तावित है । मुख्यमंत्री बघेल के धमतरी विधानसभा में प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी भटगांव पहुंचे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक भी साथ थे।

कलेक्टर रघुवंशी ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए । कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भेंट-मुलाकात मंच निर्माण व भेंट-मुलाकात हेतु चयनित स्थान निरीक्षण के साथ हेलीपैड एवं सभा स्थल का भी मुआयना किया । उन्होंने हेलीपेड एवं भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ।

उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इसी के साथ ही कलेक्टर रघुवंशी ने जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ भटगांव स्थित प्राचीन चंद्रमौली माता मंदिर पहुंचे और वहां भी उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के आगमन के मद्देनजर मंदिर दर्शन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े अन्य बिन्दुओं के आधार पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

You cannot copy content of this page