Indian News : महासमुंद । बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए गए । कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज दोपहर समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कुल गोबर खरीदी का लगभग 30 प्रतिशत तक वर्मी खाद बनाना करें सुनिश्चित । उन्होंने सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों को बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत रोजगार के लिए लंबित आवेदनों का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए हैं। और कहा कि जिन निर्माण कार्यां को प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है उस कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करें, कोई भी स्वीकृत कार्य लंबित न रहे। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन को और तीव्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन नॉमिनी का पंजीयन किया जा रहा है, उनका आधार संख्या सही हो यह सुनिश्चित करें। इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी का भी सत्यापन कर लें। उन्होंने कहा कि यदि धान विक्रय करने के दौरान आधार की गलत जानकारी पायी जाती है, तो इसकी जवाबदारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर की होगी। पंजीयन के लिए कृषि विभाग, सहकारिता एवं नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Loading poll ...

कलेक्टर मलिक ने राशन कार्डों की सत्यापन के लिए भी तीव्रता से काम करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन तैयारियों के संबंध में सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के सत्यापन से संबंधित प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर जमा करने के निर्देश दिए हैं। जिन केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, वहां CMO अथवा जनपद CEO से समन्वय कर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा PPES की एंट्री की समीक्षा की गई। जिन विभागों ने अभी तक प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं, उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने शहर में आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उनके गले में रेडियम पट्टी लगाने कहा। इसके लिए पशुपालन विभाग एवं CMO को निर्देश दिए गए।

Read More <<<< 14 सितंबर से दुल्लभछड़ा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू |

You cannot copy content of this page