Indian News : सोनभद्र | आज पूरे देश में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है तो वहीं मध्यप्रदेश के सोनभद्र के कॉलेज में बच्चों से परीक्षा लिए जाने का मामला सामने आया है.
सोनभद्र के घोरावल स्थित सोनांचल इंटर मीडिएट कॉलेज में अवकाश घोषित होने के बाद भी बच्चों से परीक्षा ली गई. इस बात का किसी को भनक न लगे इसके लिए मेन गेट के बाहर ताला लगा दिया गया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अवकाश घोषित किए जाने के बाद भी कॉलेज का संचालन जारी था और बच्चों से परीक्षा लिया जा रहा था. अब देखना यह है कि सरकार के आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षा विभाग पर क्या कार्यवाही की जाती है. वहीं इस विषय पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153