Indian News : मीरजापुर। विंध्याचल क्षेत्र के बिहारसड़ा बाजार मेहुली गांव के पास मीरजापुर-प्रयागराज राजमार्ग पर ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं | हादसे की सूचना मिलते ही विंध्याचल पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां घायलों की हालत सामान्य है। शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस हादसे में मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर भी अफवाहें सामने आ रही हैं | पुलिस ने मृतकों की पहचान कर नई कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read More >>>> किसानों के समर्थन में बोले Mallikarjun Kharge…..