Indian News : पुलिस ने स्पॉ की आढ़ में चल रहे जिस्मफ़रोशी के गोरखधंधे का खुलासा किया हैं। पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले में एक ग्राहक और छह विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई सभी लड़किया विदेशी हैं। इस हाई प्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ गुजरात के महानगर सूरत में हुआ हैं।
दरअसल सूरत रेंज के एन्टी ह्युमन ट्रेफिकिंग युनिट (एएचटीयु) को गोपनीय सूचना मिली थी की एक रेजिडेंस में स्पॉ के आढ़ में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा हैं।पुलिस ने छापेमारी की तैयारी पूरी की। उन्होंने जब स्पॉ में छापा मारा तो वह पहले से थाईलैंड की छः लड़किया और एक ग्राहक मौजूद था। सभी को फ़ौरन हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मौके से नकदी मोबाइल फोन बरामद कर कुल रुपये 75,400 का सामान भी जब्त किया हैं। बताया जा रहा हैं की युवतियां इस काम के एवज में प्रति ग्राहक दो हजार रूपये लेती थी।
@indiannewsmpcg