Indian News : भिलाई। नगर पालिक निगम न केवल पानी, साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रहा है, अपितु लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर है। महापौर नीरज पाल ने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दे रखे हैं। वे कोविड-19 टीकाकरण सहित स्वास्थ्य केंद्रों में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने को लेकर अत्यधिक संवेदनशील हैैं। वार्ड वार टीकाकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है।

आयुक्त प्रकाश सर्वें आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने टीकाकरण केंद्र में प्रभारी चिकित्सक व टीकाकरण प्रभारी से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इसके तहत वे को-वैक्सीन, कोविशील्ड की उपलब्धता, टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य के साथ आदि व्यवस्थाओं से अवगत हुए।

ओपीडी में आने वाले अन्य मरीजों की जानकारी लेते हुए पंजी का निरीक्षण किया। साथ मेडिकल के आवक-जावक व उनके स्टॉक पंजी को देखा। साथ ही हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन कर चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति जांची।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में खनिज न्यास निधि से 10 लाख की लागत से बन रहे बाउंड्रीवाल वे शेड निर्माण की जानकारी ली। अधूरा शेड निर्माणाधीन एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग सेे जल्द पूरा कराने के निर्देश सब इंजीनियर गौरव अग्रवाल को दिए।

You cannot copy content of this page