Indian News : राजनांदगांव | निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सोमवार को जल विभाग के अधिकारियों एवं अमृत मिशन के अधिकारियो की संयुक्त बैठक लेकर अमृत मिशन के शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में कहा कि वार्डाे में पानी की जॉच प्रतिदिन कराया जाये, पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल निराकरण किया जावे।
गंदे पानी आने की शिकायत, पाईप लाईन लिकेज संबंधी शिकायत का त्वरित निराकरण करे, ताकि साफ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्हांेने कहा कि अमृत मिशन द्वारा जिस वार्ड में इंटर कनेक्शन किया जा रहा है, उस वार्ड में इंटर कनेक्शन कार्य के पूर्व आम जनता को सूचित करे, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, इसके अलावा इंटर कनेक्शन के पश्चात गड्ढो को तत्काल समतल करे, ताकि आवागमन में असुविधा न हो।
गंदे पानी आने की शिकायत, पाईप लाईन लिकेज संबंधी शिकायत का त्वरित निराकरण करे, ताकि साफ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्हांेने कहा कि अमृत मिशन द्वारा जिस वार्ड में इंटर कनेक्शन किया जा रहा है, उस वार्ड में इंटर कनेक्शन कार्य के पूर्व आम जनता को सूचित करे, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, इसके अलावा इंटर कनेक्शन के पश्चात गड्ढो को तत्काल समतल करे, ताकि आवागमन में असुविधा न हो।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि अमृत मिशन का कार्य अंतिम चरण में है, अतः नवीन नल कनेक्शन, नल कनेक्शन स्थानांतरण, लिकेज, गंदा पानी, पानी कम आना, रोड रेस्टोरेशन संबंधी यदि कोई समस्या हो तो कृपया टांकाघर स्थित जल प्रदाय विभाग में इसकी सूचना तत्काल देवे। जिससे इसका निराकरण तत्काल किया जा सके।
@indiannewsmpcg
Indian News