Indian News : 22 वें राष्ट्रमंडल खेलों का आज रंगारंग आगाज हो रहा है। बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने किया। दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वही मनप्रीत ने अपनी कप्तानी में हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाया था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है।

2. उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे जयशंकर




3. अमेरिका: निकारागुआ में बस खाई में गिरी, वेनेजुएला के 13 लोग मारे गए

मध्य अमेरिकी देश की पुलिस ने गुरुवार (28 जुलाई) को बताया कि रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में वेनेजुएला के करीब 13 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग जिस बस से यात्रा कर रहे थे, वह उत्तर-पूर्व निकारागुआ में एक खाई में गिर गई. बस की पहले एक वाहन से टक्कर हुई थी, जिसके बाद ये हादसा हो गया.

राष्ट्रीय- 

1. पीएम मोदी आज गुजरात में डेयरी परियोजना लॉन्‍च करेंगे, चैन्‍नै में चेस ओलिपिंयाड की शुरुआत

2. आज भी जारी रहेगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, टेलीकॉम की ये दिग्गज कंपनियां लगाएंगी बोली

देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिये पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुक्रवार को चौथे दिन यानी 29 जुलाई को भी जारी रहेगी। अब तक 16 दौर में कुल 1,46,623 करोड़ रुपये की बोलियां आई हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया तथा गौतम अडाणी की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटाप्राइेज की इकाई 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं।

3. MCD चुनाव टालने के खिलाफ आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

4. प्रार्थना स्थल कानून पर आज होगी सुनवाई, कुछ प्रावधानों की वैधता पर दायर हैं छह याचिकाएं

सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना स्थल (विशेष प्रावधान) कानून, 1991 के कुछ प्रावधानों की वैधता को चुनौती देने वाली छह याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी।

5. ED निदेशक का कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाकर पांच करने के लिए संशोधित कानून पर आज सुनवाई होगी। इसके साथ ही केंद्र द्वारा संजय कुमार मिश्रा को एजेंसी के प्रमुख पद पर एक साल के सेवा विस्तार के खिलाफ दायर अर्जी पर आज सुनवाई होगी।

6. अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, देख लें कहीं आपका शहर तो शामिल नहीं…
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 और 29 जुलाई को बिजली गरज की संभावनाओं के साथ उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ठीक-ठाक बारिश देखी जा सकती है। वहीं, 28 से 31 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 से 1 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।

स्थानीय- 

1. रायपुर : ​​​​​​​छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन पदाधिकारी का प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

अन्य चर्चित बड़ी खबरें-

1. बड़ी साजिश नाकाम! मदरसे से 2 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, अलकायदा और बांग्लादेशी आतंकवादी समूह के 12 जिहादी गिरफ्तार :

बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूह अंसारुल इस्लाम से जुड़े 12 कथित जिहादियों को असम के दो जिलों से गिरफ्तार किया गया है। मोरीगांव जिले से सात अन्य लोगों को भी इसी संगठन के संपर्क सूत्र होने के संदेह में पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में ‘राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित अभियान’ में दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने बताया कि 12 संदिग्ध जिहादियों में से 10 को बारपेटा जिले के जानिया इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को गुवाहाटी से हिरासत में लिया गया।

2. एयरफोर्स का MiG-21 फाइटर प्लेन क्रैश, एक किमी के दायरे में बिखरा मलबा, दो पायलट शहीद, देखें दर्दनाक


राजस्‍थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 गुरुवार की रात हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान के दो पायलट शहीद हो गए। वहीं विमान के परखच्चे उड़ गए। आग की लपटों से घिरे क्षतिग्रसत विमान का एक वीडियो भी सामने आया है। जिला कलेक्टर ने घटनास्थल से मिले शवों की पुष्टि की है। हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। विमान हादसे की सूचना के बाद बाड़मेर जिला प्रशासन और सेना की टीमें मौके पहुंच चुकी हैं। भारतीय वायुसेना की ओर से हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश कर दिए हैं।

3.अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर में भी ED की रेड, कल मिला था 50 करोड़ कैश और 5 किलो सोना


Arpita Mukherjee: ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर में आज भी ईडी छापेमारी कर रही है। अब तक अर्पिता के दो घरों की तलाशी ली जा चुकी है। एजेंसी को संदेह है कि इस घर में भी बड़े पैमाने पर रकम छिपाई गई है। बता दें कि बुधवार को भी तलाशी ली गई थी, जिसमें 50 करोड़ रुपये कैश मिला था। इसके अलावा 5 किलो सोना भी बरामद हुआ था। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से हटा दिया है।

4. मुख्यमंत्री भूपेश ने ग्राम करसा में 5 लीटर गौमूत्र खरीदकर गौमूत्र खरीद योजना का शुभारंभ किया

You cannot copy content of this page