Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय निर्माण पूरा होने के बाद लंबे समय से ताले में कैद हैं । जिमेदार अधिकारी एवं विभागीय लापरवाही के चलते इनका उपयोग आज तक नहीं हो पा रहा है ।
ग्राम पंचायतों के द्वारा भी सामुदायिक शौचालयों का संचालन करने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। कई ऐसे भी सामुदायिक शौचालय हैं जिनमें ग्रामीणों के द्वारा उपले रख लिए गए हैं । जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ प्रसाधन व्यवस्था हेतु सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया ।
बलरामपुर जनपद की ग्राम पंचायत सुर्रा, में निर्माण हुआ लेकिन वर्तमान में इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। अधिकांश जगहों पर इन शौचालयों में ताले लटके हुए हैं । सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए पंचायत की आबादी के अनुसार राशि जारी की गई थी । तीन से पांच लाख तक की लागत से प्रत्येक ग्राम में सामुदायिक शौचालय बनाया गया जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है । सूर्रा ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय में अधूरे काम कर ताला लटका दिया क्या है सामुदायिक शौचालय ताले में बंद हैं । दोनों ही जगह पानी की भी व्यवस्था नहीं ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153