Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर और सूरजपुर जिले के सीमावर्ती गांव तोनी के परसवारखुर्द जो कि राजपुर विकासखंड में पड़ता है और वहाँ पर निजी भूमी से पेड़ो की कटाई की आड़ में जंगल की लकड़ी कटाई की शिकायत पर जांच करने के लिए वन विभाग से राजपुर एसडीओ और प्रतापपुर फारेस्ट एसडीओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे थे ,जहा पर कई घंटों की जांच के बाद पता चला कि हितग्राही द्वारा अपने निजी भूमि से पेड़ो की कटाई की गई थी जिसके लिए उनके पास वाकायदा एसडीएम का परमिशन भी था

जिसके बाद ही 10 पेड़ो की कटाई की गई थी और काटी गई लकड़ियों भी मौके पर मौजूद है जो कि फारेस्ट के परमिशन के बाद लकड़ी को डिपो में भेज दिया जाएगा,, वही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस जमीन से पेड़ो की कटाई की गई वो राजस्व की भूमि है और उसपर हितग्राही का मालिकाना हक भी है ,इसके अलावा उस जगह फारेस्ट की जमीन की दूरी करीब एक किलोमीटर से भी ज्यादा है

विभाग के अधिकारियों ने ये भी बताया कि फारेस्ट विभाग का पुराना मुनारा मौके पर मौजूद जो कि पहले ही राजस्व विभाग को हैंडओवर किया जा चुका है ,इस लिए जांच में लकड़ियों की कटाई हितग्राही की निजी जमीन पर ही पाया गया है इसमें किसी प्रकार के नियम का उल्लंघन नही किया गया है ।

You cannot copy content of this page