Indian News : मध्य प्रदेश। विधानसभा चुनाव के लिए आज 17 नवंबर को प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच नेताओं और प्रत्याशियों ने अपने प्रचार-प्रसार के दौरान वोटरों को लुभाने की हर संभव कोशिश की। वहीं, अब एक कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फकीर से चप्पलों से पिटकर आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं।

Loading poll ...

दरअसल, यह वायरल वीडियो रतलाम में कांग्रेस के प्रत्याशी पारस सकलेचा का है, जिसमें पारस सकलेचा को एक फकीर चप्पल से मारकर आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कांग्रेस प्रत्याशी अपने साथ एक चप्पल लेकर फकीर के पास पहुंचा, इसके बाद फकीर ने उन्हीं चप्पलों से कांग्रेस प्रत्याशी को पीटकर आशीर्वाद दिया।

Read More>>>>Madhya Pradesh में गुलाबी ठंड का असर, पचमढ़ी में 11 डिग्री तक गिरा तापमान




क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका अनोखा है। बाबा के अंदाज और उनके आशीर्वाद के फलीभूत होने की चर्चाओं में यह बात भी सामने आई कि बड़े-बड़े नेता व राजनेता बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते है। व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर और पूर्व विधायक पारस सकलेचा रतलाम सिटी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी माहौल के बीच पारस सकलेचा का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page