Indian News : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही |  जिला कांग्रेस कमेटी ने 6 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है | पार्टी के खिलाफ काम करने की वजह से मरवाही से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रत्याशी गुलाब राज भी निष्कासित किए गए हैं | दूसरे दल के लिए काम और अनुशासनहीनता करने पर पार्टी ने कार्रवाई की है ।

Loading poll ...

बता दें कि गुलाब सिंह राज मरवाही से कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे. टिकट न मिलने पर उन्होंने जनता कांग्रेस की सदस्यता ली थी. 2018 में कांग्रेस से मरवाही से अजीत जोगी के खिलाफ वे चुनाव लड़े थे |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस मरवाही से प्रत्याशी हैं । निष्कासित लोगों में गुलाब सिंह राज, शंकर पटेल, मुद्रिका सिंह, अजीत सिंह श्याम, नारायण सिंह आर्मो, गुलाब सिंह आर्मो शामिल है ।

You cannot copy content of this page