Indian News : इंदौर | इंदौर के हीरा नगर पुलिस ने वार्ड 22 से कांग्रेस पार्षद के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता, जान से मारने और घर तुड़वाने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह घर के बाहर खड़े होकर आपस में बात कर रही थी तभी कांग्रेस पार्षद उन्हें बेवजह गालियां देने लगे। हीरानगर पुलिस के मुताबिक, रेखा पति दिनेश कुमावत निवासी सांईनाथ पैलेस वीणा नगर की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ 296,351(1) की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पीड़िता ने शिकायत में बताया गया कि घर की पड़ोस में रहने वाली महिलाओं से खड़े होकर बात कर रहे थी, तभी राजू भदौरिया वहां आए। जो आईडीए द्वारा अर्जित भूमि के बोर्ड को ठीक कर रहा थे। तब महिलाएं वहां देखने लगी। इस दौरान भदौरिया ने अपशब्द कहते हुए आसपास बने मकानों को 8 दिन में तुड़वाने की बात कही। धमकी देने से रोका तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में पति और परिवार के लोगों को जानकारी दी।

Read More >>>> तमिल सिनेमा के मशहूर फिल्म एडिटर ने किया Suicide…..

You cannot copy content of this page