Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग गई हैै। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने विवेक तन्खा को फिर से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। नाम तय होने के बाद अब विवेक तन्खा सोमवार नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा कर इस पर मुहर लगाई है।

इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा खत्म
मध्य प्रदेश तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है, इन सांसदों में बीजेपी के एमजे अकबर, संपतियां ऊइके और कांग्रेस के विवेक तन्खा शामिल है। वहीं एक बार कांग्रेस आलाकमान ने विवक तन्खा पर भरोसा जताया है।

फिलहाल मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, इनमें से 8 पर बीजेपी का कब्जा है, 3 सीटों पर कांग्रेस काबिज है। मप्र विधानसभा में सदस्यों की मौजूदा संख्या के हिसाब से बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिलेगी।

You cannot copy content of this page