Indian News : कोंडागांव। भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कोंडागांव में जनसभा को संबोधित किया | इस दौरान उन्होंने कहा कि मैनें सोचा था कि कोंडागांव छोटी जगह होगी, लेकिन यहां भीड़ ही भीड़ दिख रही है | मेरा लम्बा अनुभव रहा है, मैं बोल रहा हूं कोंडागांव और केशकाल दोनों सीटे हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं |

Loading poll ...

सभा में इस दौरान कोंडागांव प्रत्याशी लता उसेंडी और केशकाल प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम भी शामिल रहे | इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोंडागांव में 2018 में राहुल बाबा ने वादे किये थे, गंगा जल लेकर जो वादे किये थे भूपेश बाबू उसका क्या हुआ ? 11 लाख परिवारों को घर देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है | शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला परिवहन घोटाला किया, चावल बांटने में हजारों करोड़ का घोटाला किया, मेरे जीवन में मैंने पहला आदमी देखा जिसने गाय के गोबर में भी 13000 करोड़ का घोटाला किया, बच्चों को ऑनलाइन जुआ खिलवाया |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

बता दें कि इससे पहले शाह जगदलपुर में भी सभा को संबोधित कर चुके हैं | उन्होंने लालबाग परेड ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली माननी है, पहली दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर कमल सरकार जब बनेगी तब मनेगी और तीसरी दिवाली राम मंदिर का शुभारंभ होगा तब मनेगी |

You cannot copy content of this page