Indian News : रायपुर | राज्य की लचर कानून व्यवस्था अपहरण लूटपाट हत्या एवं विगत दिनों बलौदाबाजार में हुए आगजनी के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है । जिसकी तैयारियों को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी । कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है कि वार्ड में लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनता को इस आंदोलन के बारे में बताकर उनको अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अपील करे । ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ लाने का भी निर्देश दिए गए है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज इस मुद्दे को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक ली । यह बैठक कांग्रेस भवन गांधी मैदान में दोपहर 12ः00 बजे आयोजित की गई । इस बैठक में सत्यनारायण शर्मा, गिरीश दुबे, कुलदीप जुनेजा, महेंद्र छाबडा, महेश शर्मा, शिव सिंह ठाकुर, डॉ. राकेश गुप्ता, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेश सिंह ठाकुर, सुूर्यमणि मिश्रा, संजय पाठक, अशोकराज आहूजा, मदन तालेडा, विकास तिवारी, आशा चौहान, आशा जोसेफ, गंगा यादव, दिनेश ठाकुर, पार्षद सुंदर जोगी, उत्तम साहू, देवेंद्र यादव, अमितेश भारद्वाज, अन्नु साहू, शीतल कुलदीप, बोगा बंटी होरा, आकाश तिवारी, मणिराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगडी, नवीन चंद्राकर, सुमीत दास, सचिन शर्मा, माधव साहू, सहदेव व्यवहार, अशोक ठाकुर, देव कुमार साहू, अरूण जंघेल, संजय सोनी, दीपा बग्गा, जी. श्रीनिवास, बंशी कन्नौजे, अविनय दुबे, इंद्रजीत राजपूत, संदीप तिवारी, बाकर अब्बास, मोहम्मद फहीम, पुष्पराज बैद, राजू सोनी, शब्बीर खान, प्रवीण चंद्राकर, नवीन लाजरस, संतोष बाघमार, अनिल रायचूरा, राजू नायक, गोपाल श्रीवास, मोहसिन खान, सुयश शर्मा, भीम यादव, कृष्णा नायक, योगेश दीक्षित, मुन्ना सोनकर, सुनील धु्रव, राधे नायक, गौतम यादव, डोमेश शर्मा, अस्सु खान, विष्णु राजपुत, मल्लिका प्रजापति, पदमा कहार, पिंकी बाघ, धनसिंह यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page