Indian News : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा देश में जबरिया थोपे गए आपातकाल की 49 बरसी मंगलवार को कालादिवस के रुप में मनाया और आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सर्वाधिक काला अध्याय निरूपित किया । भाजपा जिला कार्यालय में आपातकाल काला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव शामिल हुए । जहाँ आपातकाल के समय जेलों में डाल दिए गए मीसा बंदियों के परिजनों का आत्मीय सम्मान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया । किरण देव ने कहा कि आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का कलंक है, जिसे कांग्रेस के अत्याचारी शासन में देश व देशवासियों ने भोगा है। आपातकाल के संबंध में आज हिन्दुस्तान के प्रत्येक युवा व नागरिकों को जानना चाहिए ।

Read More>>>ताकझाँक के राजनीतिक मनोरोग ने कांग्रेस को रसातल में पहुंचा दिया : संजय श्रीवास्तव

आपातकाल काला दिवस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को अपनी सत्ता बचाने के लिए समूचे देश को आपातकाल की कैद में डाल दिया था। लगातार 19 महीने चले आपातकाल में नागरिकों को बोलने की स्वतंत्रता नहीं थी, समाचारपत्रों में निष्पक्ष लिखने की स्पष्ट मनाही थी, लाखों लोगों को रातोंरात जेलों में बंद कर दिया गया था। जिसने भी सरकार के विरुद्ध आवाज उठाई, उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाता था । एक तानाशाही शासन कैसे होता है, यह कांग्रेस ने अपनी सरकार चलाने के लिए किया । किरण देव ने कहा कि देश के उन कठिनतम समय की कल्पना तक हम नहीं कर सकते कि देश के एक-एक नागरिक के मौलिक अधिकार तक कांग्रेस ने छीन लिए थे। आज उसी कांग्रेस के नुमाइंदे देश के लोकतंत्र को बचाने की दुहाई देकर ओछी राजनीति करने से बाज नही आ रहे। किरण देव ने कहा कि कांग्रेस के आपातकाल के कलंक को भारतीय जनता पार्टी कालादिवस कहती है। देश व समग्र देशवासियों को कांग्रेस की ऐसी काली और जघन्य करतूत की जानकारी होनी चाहिए ।
भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने की दोषी कांग्रेस है, देश में आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने इसे स्वयं साबित किया था ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

देश में आपातकाल का वह भयावह दौर और कांग्रेस की ऐसी सच्चाई से समूचे देश को बारंबार अवगत होना चाहिए । महज सत्ता में बने रहने के स्वार्थ में कांग्रेस ने देश को आपातकाल की बेड़ियों से जकड़ दिया था । भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी समारोह पूर्वक सम्मानित किये गये मीसा बंदियों के परिजनों में दिनेश भारती, सतीश अवस्थी, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, ऋषि हेमाणी व अरूण शर्मा शामिल रहे। जिनका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने किया। जिनके द्वारा आपातकाल के दौर के पुराने चलचित्र भी टीवी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में दिखाए गए ।

संगोष्ठी आयोजन में प्रमुख रूप से विद्या शरण तिवारी, मनीराम कश्यप, महापौर सफीरा साहू, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, गोदावरी साहू, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, नरसिंह राव, अश्विन सरडे, दंतेश्वर राव, उमाकांत सिंह, आनंद मोहन मिश्रा, सुरेश गुप्ता, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, रामकुमारी यादव, त्रिवेणी रंधारी, भारती श्रीवास्तव, नीलम यादव, ममता पोटाई, रौशन सिसोदिया, प्रमिला कपूर, निर्मल पाणिग्रही, राजपाल कसेर, यशवर्धन राव, दिगम्बर राव, धनसिंह नायक, रंजीत पाण्डेय, नरेंद्र पाणिग्रही, अशोक नेताम, मनोज पटेल, योगेश शुक्ला, संतोष बाजपेयी, प्रदीप देवांगन, राजेश श्रीवास्तव, सुरेश कश्यप, अभय दीक्षित, शैलेंद्र भदौरिया, विक्रम सिंह यादव, राजीव त्रिवेदी, दिनेश केजी, बबलू दुबे, विनय राजू, अमरनाथ झा, सूर्य भूषण सिंह, रूपेश जैन, खेम सिंह देवांगन, मनी विक्रम, अनिमेष चौहान, आशू आचार्य, अभिषेक तिवारी, सतीश बाजपेयी, सुधीर शर्मा, अतुल सिम्हा, श्रीनिवास रथ, प्रकाश रावल, हरीश पारेख, सपन देवांगन, शशि रथ, राजेश दास, राधेश्याम पन्द्रे आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page