Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा ने अपने मोहरे तैयार कर लिए हैं । आपको बता दे भाजपा की दूसरी सूची 15 अक्टूबर के बाद जारी हो सकती है । जबकि कांग्रेस अपनी सूची पितृ पक्ष के बाद जारी कर सकती है । कांग्रेस ने अपने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की संभावना जताई है। जबकि एक सीट से मौजूदा मंत्री बदल सकते हैं । दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ।
दावा किया जा रहा है कि ये भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची है । वायरल सूची को लेकर भाजपा में जमकर बवाल मचा हुआ है । वायरल सूची में सामने आए उम्मीदवारों के नाम का जमकर विरोध हो रहा है । ऐसे में कांग्रेस नेताओं की भी सूची तेजी से वायरल हो रही है । तो चलिए जानते हैं कि कांग्रेस की वायरल सूची में किनका नाम है।
कांग्रेस उम्मीदवारों की संभावित सूची
पत्थलगांव कांग्रेस – नंदकुमार साय,
कुनकुरी कांग्रेस – यूडी मिंज,
जशपुर कांग्रेस – हीरू राम निकुंज,
सीतापुर कांग्रेस – अमरजीत भगत,
अंबिकापुर कांग्रेस – टीएस सिंहदेव,
भरतपुर कांग्रेस – गुलाब कमरो
मनेंद्रगढ़ कांग्रेस – विनय उपाध्याय
बैकुंठपुर कांग्रेस – अंबिका सिंहदेव
प्रेमनगर कांग्रेस – भानुप्रताप सिंह
रामानुजगंज कांग्रेस – बृहस्पति सिंह
प्रतापपुर कांग्रेस – प्रेमसाय सिंह टेकाम,
भटगांव कांग्रेस – पारसनाथ राजवाड़े
सामरी कांग्रेस – चिंतामणि महाराज,
लुंड्रा कांग्रेस – डॉ प्रीतम राम
Read More<<<मंत्री मो. अकबर ने बताया मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153