Indian News : रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने आज राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी की पत्रकार वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी सिर्फ तोता हैं। इनकी जान 10 जनपथ में कैद है वहां से जो निर्देश मिला है, वे छत्तीसगढ़ में वही करने आए हैं। भूपेश बघेल ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ के गरीब आदमी के मकान का पैसा, गरीब आदमी के अन्न-चावल का पैसा खा-खाकर कांग्रेस को पोषित किया है तो कांग्रेस के लोग भूपेश बघेल का झूठा गुणगान करने आते हैं। इस कांग्रेसी संस्कृति का निर्वहन प्रमोद तिवारी ने भी किया हैं।

Loading poll ...

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि हम पांच राज्य के चुनाव जीतेंगे। वे यह भूल रहे हैं कि देश की जनता ने लगातार दो बार कांग्रेस की हैसियत उसे बता दी और 2014 तथा 2019 में कांग्रेस विपक्ष के नेता का स्थान भी हासिल नहीं कर सकी। उत्तर प्रदेश में इनकी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूरी जी जान लगा दी। भूपेश बघेल फंड मैनेजर बनकर गए थे। फिर भी कांग्रेस को वहां सिर्फ दो सीट मिली। असम में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ, यह सारी दुनिया जानती है। वहां भी भूपेश बघेल एटीएम की भूमिका निभाने गए थे।

Read More >>>>BJP ने चित्रकोट विधानसभा में Vinayak Goyal को बनाया प्रत्याशी




भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि केंद्र ने पैसा नहीं दिया तो जरा सिंहदेव का बयान भी सुन लें जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र ने हमें हर समय सहयोग किया। प्रमोद तिवारी झूठ बोलने के पहले अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ मॉडल गुजरात मॉडल से आगे निकल गया। असम में छत्तीसगढ़ मॉडल का ढिंढोरा लेकर भूपेश बघेल घूमे थे। वहीं उनका ढोल पिट गया था। छत्तीसगढ़ को भूपेश राज में जितने भी अवार्ड मिले हैं, वह सब फर्जी आंकड़ों पर आधारित हैं। जिनकी पोल अक्सर खुलती रही है। आत्मानंद स्कूल की बच्चियां अव्यवस्था के खिलाफ रोड पर बैठी थीं। शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा। स्कूलों की हालत बदतर है। स्कूल शिक्षा इंडेक्स में छत्तीसगढ़ अंतिम के तीसरे पायदान पर है। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page