Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। शुक्रवार को बस्तर के संभागीय सम्मेलन में सभी 12 सीटें जीतने का संकल्प लेने के बाद रात लगभग दस बजे प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मरकाम औैर सीएम समेत कुछ मंत्री अचानक कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले पहुंचे।

सूत्रों का कहना है कि बस्तर में आयोजित संभागीय सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से संगठन की धीमी औैर सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद सैलजा ने शनिवार को रायपुर में बैठक करने की बात कही थी लेकिन शनिवार को रामायण महोत्सव का समापन कार्यक्रम होने के कारण सीएम ने सैलजा से शुक्रवार रात को ही बैठक करने का आग्रह किया।

जिस पर सैलजा ने हामीं भर दी। बताते हैं कि संभागीय सम्मेलन के बाद शाम को सीएम, सैलजा औैर अन्य नेता रायपुर पहुंचे। सैलजा आराम करने चली गई जबकि सीएम अपने क्षेत्र के कार्यक्रम में शिरकत कर देर शाम रायपुर लौट आए। इसके बाद मंत्री अकबर के निवास पर बैठक हुई।

You cannot copy content of this page