Indian News : खैरागढ़ । नगरपालिका की कार्यप्रणाली और मनमानी के चलते एल्डरमैन मनराखन देवांगन ने पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं जल संकट और सीसी सड़कों में गुणवत्ताहीन निर्माण पर जांच और कार्यवाही को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा दिया है।

कांग्रेस से तीन बार के पार्षद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन पालिका की मनमानी को लेकर लगातार मुखर हो रहे है। चार दिन पहले ही कांग्रेस बूथ अध्यक्षो की बैठक में भी देवांगन ने पालिका क्षेत्र में गुणवत्ताहीन कार्यों के खिलाफ पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा को खरीखोटी सुनाते कार्यों को सुधारने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन अब तक यह कार्य हुआ नहीं है।

बता दें, शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू को सौंपे ज्ञापन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन सहित दाउचौरा वार्डवासियो ने बताया कि, दाउचौरा के वार्ड 17 में 3 हजार की आबादी के बाद भी गर्मी से पेयजल संकट से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। पूराने हैंडपंप होने की वजह से वार्डवासियो को पर्याप्त पानी नही मिला रहा। वार्ड के नलों की हालत तो यह है कि, लोगों को दस मिनट के लिए भी पानी नहीं मिल पाता है। वार्ड मे पानी की टंकी का निर्माण होने के बाद भी गर्मी के वक्त पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है।

You cannot copy content of this page