Indian News : तेलंगाना | कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे हैदराबाद में होगा। इसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे। तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद 5 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी नेताओं की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सीनियर नेता मौजूद थे।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

बैठक में राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी। बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा- रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का सीएम बनाने का फैसला लिया गया है। वे 7 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने 5 दिसंबर को कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उत्तम कुमार ने कहा- मैं सात बार से विधायक और पार्टी का वफादार हूं।

Read More >>>> अगर आपने भी कही घूमने का प्लान बनाया है तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें..




आर्म्ड फोर्स में सेवा करने का अनुभव भी है, इसीलिए मैं सीएम बनने योग्य हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वो मुझे मंजूर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना में पार्टी की जीत के बाद से सीएम पद के लिए रेवंत रेड्डी का नाम लगभग तय था। 6 दिसंबर की शाम उनका शपथ ग्रहण समारोह भी होना था, लेकिन पार्टी में विरोध के चलते इसे रद्द करना पड़ा।

Read More >>>> केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने ‘बिहार डीएनए टिप्पणी’ के लिए तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री की आलोचना की……

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page