Indian News : बेमेतरा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। बेमेतरा और बलौदा बाजार में चुनावी सभा लेंगे। राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे बेमेतरा के BTI मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 2.50 बजे बलौदाबाजार स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि CG में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण में प्रदेश की कई हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल है, इन सीटों पर भी 17 नवंबर को मतदान होगा।