Indian News : रायपुर | भारतीय जनता पार्टी के मोर्चों की संयुक्त बैठक में सोमवार को 200 से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रवेश के इस कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरत वर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में अंतागढ़ के पूर्व विधायक मंतूराम राम पवार, बिलासपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जगबंधु विश्वास पवार समर्थक दल के संयोजक, बंग समाज के प्रदेश सचिव एवं सरपंच मनोज मंडल, सरपंच संजीत मिस्त्री, मिठू दुग्गा, संतोष शील, राजकुमार यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कोयलीबेड़ा, प्रभात मंडल, इंद्रजीत विश्वास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बनिक, सुबन धनसर, जगन्नाथ बढ़ाई,
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
अर्जुन मंडल, समरेश राय, जयदेव राय, संजय कीर्तनीय, मनोरंजन राय, चांदमन हीरा, विकास सरकार, प्रफुल्ल व्यापारी अध्यक्ष युवा समिति, चिरंजीत दास, अपूर्व मंडल, कालाचंद मंडल, नेपाक मंडल, नंदलाल सरकार, प्रकाश विश्वास, उत्पल विश्वास, जीवन विश्वास, उत्पल राय, रणजीत सरकार, प्रणव ढाली, मनमोहन, श्री राम दे, अखिल हीरा, चंदन गार्डन, प्रकाश मंडल, असीम मंडल, प्रशांत मंडल, सचिन मंडल, सुभाष मंडल, मोहम्मद सिकंदर खान प्रदेश विशेष कार्य समिति सदस्य बिलासपुर अल्पसंख्यक, जानीश बक्श सिद्दीकी, मो. हारून कुरैशी, मोहम्मद इमरान कुरेशी, मोहम्मद रईस कुरैशी, मोहम्मद खलील, राजेश्वर भार्गव राजमहंत सदस्य जिला पंचायत मस्तूरी, राहुल सोनवानी सदस्य जिला पंचायत मस्तूरी, अखिलेश पांडे अभिनेता पूर्व प्रत्याशी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बिलासपुर, कमल गुप्ता कांग्रेस पदाधिकारी सीपत, मोहनलाल पाटनवार पूर्व जनपद सदस्य मस्तूरी, इशाक खान, कांग्रेस पदाधिकारी, सुभाष टंडन – राहुल प्रियंका गांधी सेना जिला अध्यक्ष बिलासपुर, गजपाल चंद्रसेन उपाध्यक्ष, अरबाज खान, विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि और चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियों सहित 200 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए ।
इसके पूर्व 15 फरवरी को पूर्व विधायक विधान मिश्रा एवं प्रमोद शर्मा सहित 300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली थी । भाजपा प्रवेश का दौर लगातार जारी है ।
Read More>>>शेयर बाजार में गिरावट, आज से JG केमिकल्स लिमिटेड के IPO में निवेश का मौका | Share Market
भाजपा प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब कहीं नहीं दिखती है। कांग्रेस पार्टी डूबती नैया है जिस पर कोई सवार नहीं होना चाहता और जो सवार है वह एक-एक करके भाजपा में आ रहे है । जो पार्टी केवल एक ही परिवार पर केंद्रित हो उस कांग्रेस पार्टी में भला कौन रहना चाहेगा । उन्होंने भाजपा प्रवेश करने वाले सभी सदस्यों को भाजपा का गमछा पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153