Indian News : शामली । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शामली के एलम गांव से आज की पदयात्रा शुरू की. वही कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष आज भारत जोड़ो यात्रा (BharatJodoYatra) के तहत एक दिवसीय बिहार प्रवास पर रहेंगे एवं वहां यात्रा से संबंधित जनसभा को संबोधित करेंगे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देश से भय और नफ़रत को मिटाकर, देशवासियों को एकसूत्र में पिरोने का काम कर रही है।

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय उत्तर प्रदेश से होकर जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार (3 जनवरी) को उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया. दक्षिण भारत से शुरू हुई कांग्रेस की इस यात्रा को दूसरे दलों के नेताओं का भी साथ मिला. वहीं उत्तर भारत में भी यात्रा में प्रमुख विपक्षी नेता समर्थन तो दिया लेकिन खुद शामिल होने में पीछे रहे.

You cannot copy content of this page