Indian News : हजारीबाग पुलिस लाइन के सरकारी आवास में जवान परशुराम कुमार राम के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही रिंकी कुमारी के हत्या के आरोप में लोहसिंघना पुलिस ने गुरुवार को देर शाम कांस्टेबल को जेल भेज दिया । घटना के बाद से लगभग 24 घंटे तक हिरासत में रखकर जवान से गहन पूछताछ हुई। सदर थाना में कई वरीय पुलिस पदाधिकारी जुटे एसपी भी पहुंचे । देर रात तक पूछताछ हुई।

उसके बाद उसे गुरुवार को जेल भेजा गया। बताया जाता है कि उसने अपने बचाव में घटना के पूर्व ही मोबाइल में कई तैयारियां कर ली थी। पुलिस सूत्र के मुताबिक उसके मोबाइल की जांच में पाया गया कि पहले से उसका मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड में नहीं था। जिस रात रिंकी कुमारी की हत्या की गई उसके 1 दिन पहले मोबाइल को रिकॉर्डिंग मोड में किया गया और कुछ ऐसे तथ्य रिकॉर्ड किए गए ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। उसने बहुत सारा एविडेंस मोबाइल से डिलीट भी किया है । यह भी पाया गया कि घटना के पूर्व से लेकर घटना के बाद तक उसने कब-कब क्या किया कहां बैठा किससे मिला यह सब आसानी से पुलिस को बता रहा था।

इससे पुलिस को संदेह हुआ कि आम रूटीन में लोग को यह तुरंत जानकारी नहीं हो पाती है की वह दिन में कब किससे कितना मिनट तक बात किया जबकि वह कंटिन्यू बता रहा था। उसके इन तैयारियों से स्पष्ट हुआ कि प्राप्त साक्ष्य व परिस्थिति जन्य प्रमाण के मुताबिक हत्या उसने की है और उसके साथ और कौन कौन शामिल थे इसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उसे तत्काल जेल भेज दिया गया है अब इस घटना में शामिल अन्य की तलाश जारी है।

You cannot copy content of this page