Indian News : कवर्धा | प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाले मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है । इसी बीच सड़क हादसे में एक और व्यक्ति की मौत की खबर निकलकर सामने आई है । यह व्यक्ति पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ था और ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में ड्यूटी से वापस लौट रहा आरक्षक खड़े ट्रक से टकरा गया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान आरक्षक नेतराम धुर्वे के रूप में हुई है और हादसे के समय वो पांडातराई थाना से अपनी ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहा था । हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More>>>सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, नाबालिग बच्ची की हुई मौत | Chhattisgarh

वहीं इस हादसे के कुछ देर बाद उसी जगह एक और हादसा हुआ । जिस ट्रक से टकराने से आरक्षक की मौत हुई थी, पुलिस की एक गाड़ी भी उसी ट्रक से टकरा गई । इस हादसे में सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है । वहीं कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page