Indian News : भिलाई | वैशाली नगर विधायक के निर्देश पर भिलाई में सुपेला गदा चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को हटा दिया गया है। इस दुकान को हटाने के बाद अब नई जगह को लेकर इसका विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय पार्षद लालचंद वर्मा और निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा का आरोप है कि यह दुकान एक विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए शिफ्ट की गई है।

शराब दुकान विधायक रिकेश सेन के कहने पर ही हटी है। इसका साक्ष्य भी विधायक ने खुद ही दिया है। विधायक ने एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है। वीडियो शनिवार रात का है। जिसमें विधायक गदा चौक में देर रात शराब दुकान और चखना सेंटर के सामने खड़े हैं।

Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




अधिकारी को फोन लगाकर स्पीकर मोड में बात कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि अधिकारी महोदय….”48 घंटे के भीतर शराब दुकान और चखना सेंटर हटवा दीजिए” इसके बाद वहां से अंग्रेजी शराब दुकान को हटा दिया गया। अब इस दुकान को शिवनाथ कांप्लेक्स में कई टू और थ्री स्टार होटल के पीछे एक निजी होटल व्यवसायी की जमीन में शिफ्ट किया गया है।

यहां के होटल व्यवसायियों ने भी इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि उनके होटल में परिवार सहित लोग आते हैं। ठहरते हैं। ऐसे में यहां शराब दुकान खुलने से अराजक तत्वों का जमावड़ा रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह करना पूरी तरह से गलत है, लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी एक भी नहीं सुनी।

Read more>>>>आतिशी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला …| Delhi

वहीं जब वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के पीआरओ संतोष मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस जगह पर शराब दुकान को शिफ्ट किया गया है, वो निगम की जमीन है और निगम के कार्यालय के पीछे है।

जिस अंग्रेजी शराब दुकान को गदा चौक से हटाया गया है, उससे कुछ दूर पर ही सड़क की दूसरी देशी शराब दुकान भी संचालित है। उसको हटाने के लिए कई बार मांग की गई है। इसके बाद भी जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने का कोई काम नहीं किया है। शाम को सबसे अधिक समस्या यहीं पर होती है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page