Indian News : मध्यप्रदेश | शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में घर में भैंस घुसने को लेकर विवाद हो गया। आपत्ति करने वाले व्यक्ति के घर में घुसकर उसके भाई और भतीजे ने लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में व्यक्ति को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 17 मई को उमेद रावत एवं परिवार के अन्य सदस्य अपने घर के आंगन में दाल साफ कर रहे थे। तभी उसके बड़े भाई त्रिलोक रावत की भैंस उनके घर में घुस आई और दाल खराब करने लगी, जिसे भगा दिया। इसके बाद त्रिलोक रावत उनका पुत्र सत्येंद्र रावत, गुड्डी बाई, कामिनी रावत एवं हाकिम रावत ने उनके घर में घुसकर लाठियों से हमला कर दिया जिसमें सभी को चोटे आई एवं उमेद गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां चिकत्सिकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ग्वालियर जाकर कार्रवाई शुरू की तथा सत्येंद्र एवं गुड्डी बाई को गिरफ्तार कर लिया है। शेष तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page