Indian News : अंबिकापुर | अंबिकापुर जिला कोर्ट के सामने ठेला-गुमटी लगाए जाने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी गई। 10 से ज्यादा युवक और महिला ने नाबालिग की मुक्के और चप्पल से पिटाई की। जैसे-तैसे ऑटो चालक ने बीच-बचाव कर नाबालिग को छुड़ाया। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिला न्यायालय के वेंडिंग जोन में ईरानी समुदाय के एक शख्स से फल विक्रेता नाबालिग का विवाद ठेला-गुमटी लगाने को लेकर हो गया। ईरानी समुदाय का व्यक्ति भी वहीं पर ठेला लगाता है। इसके बाद ईरानी समुदाय के व्यक्ति ने अपने और साथियों को मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते ईरानी समुदाय के 10 से ज्यादा युवक और एक महिला वहां जमा हो गई और सभी लोग नाबालिग को बुरी तरह से पीटने लगे।
इस दौरान नाबालिग का परिचित एक ऑटो चालक वहां आया और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन ईरानी समुदाय के लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया । दोनों पर आरोपियों ने फाइटर (हाथ में पहनने वाला नुकीला हथियार) से भी हमला किया, जिससे उनके सिर पर चोट आई है। आधे घंटे तक यहां बवाल मचा रहा । महिला ने नाबालिग को चप्पलों से भी पीटा। मौके पर ट्रैफिक कर्मी भी पहुंचे और मारपीट शांत कराने की कोशिश की।
आधे घंटे के बाद जैसे-तैसे लोगों के सहयोग से मामला शांत हुआ। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । दोनों पक्षों को पुलिस ने समझाया है, जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया है।
यहां आधे घंटे तक मारपीट होती रही, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। ये सुरक्षा-व्यवस्था में बड़ी लापरवाही को उजागर करता है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153