Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिला प्रशासन ने इसके रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी किए है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए तो मामला बिगड़ सकता है ।

छत्तीसगढ़ के लगभग 27 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए है। देशभर में भी रोजना कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे है। ऐसे में आम जन को हर स्थिति एहतियात बरतने की जरुरुत है । छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोविड के 584 नए मरीजों की पहचान हुई है ।

साथ ही 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज भी हुए है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.50 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल को कुल 6 हजार 145 सैम्पलों की जांच हुई। सबसे ज्यादा रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और सरगुजा में आज मरीज मिले है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page