Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। अप्रैल की शुरुआत में जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 40-50 के आसपास थी, जो बढ़कर 250 के पार पहुंच गई है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस ग्वालियर में

Corona Cases Rising आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश के 23 जिलों में एक्टिव मरीज हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस ग्वालियर में हैं। तो वहीं इस मामले में राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर है, जहां एक्टिव केस की संख्या 36 है। पिछले 7 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना सैंपल की जांच का दायरा थोड़ा बढ़ने के साथ ही मरीज भी बढ़े हैं।




न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग

वहीं, जागरूकता की बात करें तो किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न तो मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि अभी टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत नहीं है, लोगों को खुद से जागरूक रहना होगा।

You cannot copy content of this page