Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। गुरूवार को प्रदेश में 100 से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं 66 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है।
वहीं आज मिले मरीजों की मिलाकर अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 632 हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 53 हजार 470 कोरोना की जद में आए हैं। वहीं अब तक कोरोना से 14 हजार 36 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।