Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर में अलग-अलग जगहों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़कर निगम की टीम ने ढहा दिया । शासकीय जमीन पर मंदिर बनाने के नाम पर निर्माण किया गया था । वहीं, गार्डन की जमीन पर बाउंड्रीवाल बना लिया गया। कार पार्किंग के लिए सड़क किनारे शेड बना लिया गया था। करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।

निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने शहर को व्यवस्थित करने के साथ ही यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पहल शुरू की है। इसके तहत सड़क किनारे लगने वाली गुमटी और फूड के साथ ठेला लगाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ अवैध निर्माण को तोड़ने का फरमान जारी किया है।

जहां भी शिकायत मिल रही है, वहां जाकर अतिक्रमण विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है । बुधवार को भी अतिक्रमण विरोधी दस्ता टीम के प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर अवैध कब्जा तोड़ने के लिए अभियान चलाया गया।

You cannot copy content of this page