Indian News : रायपुर | रायपुर के सफाई ठेकेदार और उनके कर्मचारी काम बंद करके हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे राजधानी की सफाई व्यवस्था पूरी तर ठप पड़ गई है। कचरा उठाने और नालियों की सफाई का काम आज नहीं हुआ है और आगे भी इसी तरह के हालात बने रहने की आशंका जतायी जा रही है।
दरअसल नगर निगम ने सफाई ठेकेदारों को पिछले तीन महीने का भुगतान नहीं किया गया है और यही वजह रही की सफाई कर्मचारियों को भी ठेकेदारों ने वेतन नहीं दिया है। जिससे नाराज सफाई कर्मचारियों और ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है और सफाई बंद कर दी है। सफाईकर्मी मोहन तांडी ने बताया कि बीते तीन महीनों से उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है।
ठेकेदार ने उन्हे वेतन का भुगतान नहीं किया है वहीं ठेकेदार से बात करने पर उन्होंने बताया कि निगम द्वारा ही भुगतान रोका गया है और इसलिए उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई करने वाली गौरी ने बताया कि उनके लिए इस स्थिति में गुजारा करना काफी मुश्किल है और अगर आगे भी यही स्थिति बनी रही तो वे पूरी तरह काम बंद कर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153