Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीता लोधी ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला उजागर होने से भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है । इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला उजागर होने के बाद भाजपा का भ्रष्ट चेहरा उजागर हो गया है। “न खाऊंगा, न खाने दूंगा” का नारा सबसे बड़ा जुमला साबित हुआ है । बॉड के जरिए भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद देश भर में भाजपा का ग्राफ तेजी से गिरा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार तय हो गई है ।  

Read More >>>>कांग्रेस नेता चंदन यादव ने BJP को दी चेतावनी | Chhattisgarh

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए जिस तरह लूट खसोट की गई है, उसका जवाब देश की जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर देगी । सच ये है कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदे का धंधा करने वाले भाजपा नेताओं ने विभिन्न कंपनियों को आम जनता से लूट खसोट करने की छूट दे दी । इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा ने जितनी रकम अलग-अलग कंपनियों औद्योगिक घरानों से वसूल की है | उससे कई गुना ज्यादा रकम इन कंपनियों ने देश की जनता से लूट ली। बेतहाशा महंगाई बढ़ने की वजह भी यही है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीता लोधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से किए गए भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से भाजपा की मान्यता रद्द करने की मांग की है। भाजपा का भ्रष्ट चेहरा बेनकाब होने पर हार के डर से घबराए भाजपा नेता अब फिर से धर्म का सहारा लेकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। नीता ने कहा कि हिंदू मुसलमान का मुद्दा उछालकर नफरत की राजनीति करने और अरबों रुपए का चंदा वसूलने वाले भाजपा नेताओं के इरादों को देश की जनता समझ चुकी है | मोदी सरकार ने व्यावसायिक संस्थानों को केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से डरवा कर छापे मारे और गलत कार्यवाही करते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से वसूली कराई । जिन कंपनियां ने भाजपा को चुनावी चंदा दिया, उनको हजारो करोड़ रू. के ठेके दिए गए । जिन कंपनियों ने भाजपा को चंदा दिया उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग की कार्यवाही मोदी सरकार ने रोक दी ।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीता लोधी ने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा नें 1,300 से अधिक कंपनियों और व्यक्तियों से इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में 11,000 करोड़ से ज्यादा रकम का चंदा हजम किया । इलेक्टोरल बॉन्ड देश का अब तक का सबसे बड़ा चुनावी चंदा घोटाला है। देश के जागरूक मतदाता लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर हिसाब बराबर करेंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page