Indian News : गोवा। अपने 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में जेल में बंद स्टार्टअप कंपनी की सीईओ रही सूचना सेठ की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी गई है। गोवा की कैलंगुट पुलिस की मांग पर पणजी की एक कोर्ट ने महिला की कस्टडी बढ़ाई है।

Read More >>>>शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

गोवा की कैलंगुट पुलिस ने हत्या के मामले को सिलसिलेवार समझने और ज्यादा सबूत जुटाने के लिए यह कस्टडी मांगी है। इसके अलावा बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनके पति वेंकट रमन का डीएनए टेस्ट भी पुलिस ने तय कर रखा है। 13 जनवरी को कैलंगुट पुलिस ने सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन से पूछताछ की। पुलिस की कड़ी पुछताछ के दौरान पति-पत्नी के बीच जमकर बहस भी हुई।

You cannot copy content of this page