Indian News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवीण पाठक के भाई प्रशांत पाठक के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए है। थाना माधवगंज में प्रशांत और अन्य के खिलाफ डकैती सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रशांत ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत का आवेदन दिया था, जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। दरअसल गुड़ा निवासी राघवेंद्र जाट ने 17 नवंबर 2023 को पुलिस थाना कंपू में विधायक के भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि रात 1.30 बजे प्रशांत अपने साथियों के साथ उनके घर आया और मारपीट कर ब्रेसलेट और मोबाइल छीन कर ले गया था। मामला न्यायालय में लंबित है।