Indian News : नोएडा | नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित एक सोसाइटी के सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट करने की आरोपी एक महिला को स्थानीय अदालत ने रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने महिला को सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर गिरफ्तार किया था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित जेपी विश टाउन नामक सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने वहां के सुरक्षा कर्मी के साथ बदसलूकी की.

उन्होंने बताया कि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने पर पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया तथा मुकदमा दर्ज किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला का वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है. वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसाइटी का है. वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुई है और गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है.




हालांकि महिला शराब के नशे में थोड़ी देर बाद अभद्र भाषा का उपयोग करती सुनाई दे रही हैं और बार बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती है. महिला की लगातार बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है. बता दें कि पूरा मामला 20 अगस्त का है. वीडियो भी शनिवार को ही वायरल हुआ था. वायरल होते ही पुलिस भी एक्शन में आई और महिला को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक शांति भांग के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

नशे में धुत थी महिला


मिल रही जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि आरोपी महिला नशे में धुत थी. वह न सिर्फ गार्डों से बदसलूकी कर रही थी, बल्कि बिहार के लोगों के खिलाफ भी भद्दी-भद्दी टिपण्णी करती भी नजर आ रही है. महिला के इस व्यवहार के बाद सोसाइटी के लोगों में भी रोष है.

पेशे से वकील बतायी जा रही महिला


आरोपी महिला भाव्या राय पेशे से वकील बताई जा रही है. फ़िलहाल उसकी गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. भाव्या राय से जब बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि कोई अपराध नहीं किया है. उधर पीड़ित गार्ड अनूप कुमार ने बताया कि वह यूपी के बुलंदशहर जिले का रहने वाला है. शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे की घटना है. जब भाव्या राय अपनी कार से सोसाइटी पहुंची. अनूप कुमार ने बताया कि वह नियम के मुताबिक गाड़ी का नंबर नोट कर रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से वह गाड़ी लेकर अंदर आईं और उतरते ही आग बबूला हो गईं. अनूप कुमार ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी भाव्या राय ऐसी हरकतें कर चुकीं हैं.

You cannot copy content of this page