Indian News : नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मामले में पुलिस ने हनी उर्फ केकड़ा को गिरफ्तार किया है। शूटर्स को ये जानकारी कि सिद्धू मूसे वाला बुलेटप्रूफ़ गाड़ी में नहीं, बल्कि थार में जा रहे हैं, ये बात हनी ने ही शूटर्स को बताई थी। वहीं हनी ने ही शूटर्स के लिए गाड़ी अरेंज कराई थी। घर के बाहर की सीसीटीवी के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है और इससे पूछताछ की जा रही है। केकड़ा सिरसा के कालांवाली गांव का रहने वाला है। इस केस में ये पहली बड़ी गिरफ्तारी है, जिसमें आरोपी सीधे तौर पर अपराधियों की मदद में शामिल है।

बता दें कि सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी। जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है। मूसे वाला की हत्या के बाद गोल्डी बरार ने एक पोस्ट लिखा था। जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

गिरफ्तार हुए केकड़ा ने ही सिद्धू मूसे वाला के साथ सेल्फी ली थी। वो फैन बनकर पहुंचा था। करीब 45 मिनट तक केकड़ा मूसा वाला के घर के बाहर रहा। उसने वहां चाय भी पी। सेल्फी लेते हुए सीसीटीवी में केकड़ा उर्फ हनी कैद है। जब सिद्धू मूसे वाला वहां से निकले तो इसकी जानकारी शूटर्स को केकड़ा ने ही दी। जब सिद्धू मूसे वाला अपने घर से थार में बैठकर निकल रहे थे, तब भी उनकी गाड़ी के बाहर उनके साथ सेल्फी ली थी।

You cannot copy content of this page