Indian News : रायगढ़ | रायगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश में कई नदियां और नाले उफान पर हैं, पहाड़ी इलाकों से पानी गिरने से जमीन जर्जर हालत में हैं,जिसके चलते जिला प्रशासन ने कई गांवों में भूस्खलन की आशंका जताई है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मंगलवार सुबह बारिश में महाड़ तालुका के दासगांव मोहल्ला इलाके में एक घर पर दरार पड़ गई | जिससे घर को काफी नुकसान पहुंचा है l घर की दीवारों में भी दरारें आ गईं, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर को काफी नुकसान पहुंचा है ।
@indiannnewsmpcg