Indian News
Coach caught in sex scandal: (देहरादून) टीम इंडिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर के पूर्व कोच और वर्तमान में देहरादून क्रिकेट अकैडमी में क्रिकेट की कोचिंग देने वाले नरेंद्र शाह को पुलिस ने महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने, उन्हें धमकाने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हरेंद्र शाह पर उन्हीं की अकैडमी की महिला खिलाड़ियों ने सेक्सुअली फेवर मांगने का आरोप लगाया है।
नरेंद्र शाह ज्यादातर 13 से 18 साल की लड़कियों को क्रिकेट की कोचिंग देते थे। ऐसे में उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। एक क्लिप के वायरल होने के बाद क्रिकेट कोच शाह ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद पर उनके खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे।