Indian News : उज्जैन | आज महाशिवरात्रि है । उज्जैन के महाकाल मंदिर, खंडवा के ओंकारेश्वर, रायसेन के भोजपुर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में चौरागढ़ महादेव मंदिर समेत प्रदेश के सभी शिवालयों में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है। प्रदेशभर में जगह-जगह धार्मिक आयोजन भी होंगे । उज्जैन में लगातार 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन होंगे । महाकाल के पट गुरुवार रात 2.30 बजे खुले जो शनिवार रात 10.30 बजे तक खुले रहेंगे । सुबह सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूजा और अभिषेक किया। दावा किया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है ।

Read More>>>>करोड़ों के विकास कार्यों का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन | Chhattisgarh

इधर, ओंकारेश्वर महाराज का विशेष श्रृंगार कर आरती की गई । श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से दर्शन कर रहे हैं । सीएम मोहन यादव ने कहा, मैंने आशीर्वाद मांगा है कि बाबा महाकाल सभी पर कृपा करें । मेरी ओर से पूरे देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं |

You cannot copy content of this page