Indian News : रायपुर। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक(मुख्य.) सारिका वैद्य के नेतृत्व में थाना महासमुंद क्षेत्रांतर्गत “सायबर जागरूकता‘‘ पर विशेष कार्यक्रम चलाये गये। डी.एम.एस हायर सेकेंडरी एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद व लगातार अन्य स्थानों में ’’सायबर जागरूकता’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Loading poll ...

साथ ही महिलाओं को अपने सम्मान के लिए सदैव जागरूक होने को प्रेरित एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को सुखमय व उत्तम बनाने को जागरूक करते हुये महिलाओं को अपने परिवार को नशा व अपराध से दूर रहने को प्रेरित कर उन्नति के लिए महिलाओं को जागरूक होना,सक्रीय होना,मुखर होना आवश्यक है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वर्तमान आधुनिकता व परिवेश के चलते सायबर फ्राॅड की संख्या में अधिकता को देखते हुये सायबर फ्राॅड, साइबर अपराध व ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए व पाम्पलेट वितरण किया गया साथ ही अपराध से दूर रहकर अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने में पुलिस का सहयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी सुचित्रा विदानी एवं महिला आरक्षक अन्नु भोई, द्वारा उपरोक्त बाते बताई गयी, शिक्षिकाये एवं बालिकायें व अन्य स्कूल स्टाप उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page