Indian News : खरगोन | खरगोन में एसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। साइबर सेल पूरे खरगोन जिले में लोगों के गुम और चोरी हुए कुल 111 महंगे मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। जिसके बाद आज पुलिस कंट्रोल रूम में सभी 111 मोबाइल धारकों को एसपी धर्मवीर सिंह ने मोबाइल वापस किए तो गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों और छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखी गई। अपने मोबाइल वापस लेने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में भीड़ लगी रही है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

यह सभी महंगे मोबाइल जिले भर से गुम और चोरी हुए थे। इस दौरान मोबाइल चोरी करने वाले 6 आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है खरगोन साइबर सेल को मिली सफलता पर एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सायबर सेल में हमारे द्वारा मिसिंग मोबाइल के लिए अलग से एक सेक्शन स्थापित किया गया है। सायबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा कुल 111 मोबाइल जब्त कर उनके धारकों को वापस किए गए है। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रूप है। आज मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

Read More >>>> मिचौंग तूफान ने तोड़ी किसानों की कमर, बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित | Madhya Pradesh




पुलिस ने चोरी करने वाले छः आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं मोबाईल पाने वाली एक कॉलेज की छात्रा का कहना है की परीक्षा के दौरान उसका मोबाइल कॉलेज से गुम हो गया था। आज मुझे मेरा खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया है। मुझे बहुत खुशी मिल रही है। पुलिस और साइबर सेल को भी में धन्यवाद देती हूं जिनकी बदौलत मुझे मोबाइल मिला है।

Read More >>>> छत्तीसगढ़ सरकार पर करोड़ो का कर्ज….| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page