Indian News

सायबर ठगी के दर्ज मामलों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पृथक पृथक टीमें गठित कर सायबर सेल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। गौरतलब है की 2 दिन पूर्व ही थाना रामानुजगांज, थाना राजपुर एवम् चौंकी विजयनगर में दर्ज सायबर ठगी के 4 आरोपियों को झारखंड के जमतरा एवम् अन्य जगहों से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में अभियान चलाकर सायबर फ्राड से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा संयुक्त रूप जिले में भ्रमण कर जागरूकता अभियानों में और तेजी लाने की हिदायत दी गई है

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में महिला एवम् बच्चों के साथ होने अपराधों की रोकथाम हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को हमर बेटी हमर मान एवम् अभिव्यक्ति आदि जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम स्कूल कालेजों एवम् ग्रामों में सभा का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page